रियल एस्टेट कंपनी Bhumika Group गुरुग्राम में वाणिज्यिक परियोजना का करेगी विकास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2024

नयी दिल्ली । जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी भूमिका ग्रुप गुरुग्राम में वाणिज्यिक परियोजना विकसित करेगी। कंपनी ने इसके लिए एक एकड़ जमीन हासिल की है। भूमिका ग्रुप ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस परियोजना से 300 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। बयान के अनुसार कंपनी ने गुरुग्राम के एमजी रोड पर एक नयी वाणिज्यिक परियोजना के लिए समझौता किया है। इसके लिए उसने लगभग एक एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। 


कंपनी इस परियोजना को भूमि मालिक के साथ साझेदारी में विकसित करेगी। भूमिका ग्रुप ने कहा, यह रणनीतिक अधिग्रहण गुरुग्राम बाजार में ग्रुप के आधिकारिक प्रवेश को दर्शाता है, जिससे एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कंपनी की पहुंच और मजबूत होगी। इस परियोजना से लगभग 300 करोड़ रुपये की कुल आय होने की संभावना है।’’ भूमिका ग्रुप के प्रबंध निदेशक उद्धव पोद्दार ने कहा, हम गुरुग्राम में अपनी नई परियोजना के साथ एनसीआर के बाजार में कदम रखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। 


फरीदाबाद में मिश्रित उपयोग की परियोजना विकसित करने के बाद पिछले 6-12 महीनों में एनसीआर में यह हमारी तीसरी बड़ी परियोजना है, जिसमें खुदरा, होटल आवासीय स्थान तथा डीएमआरसी के साथ हमारी पारगमन अवसंरचना परियोजना शामिल है। भूमिका ग्रुप के सीईओ सिद्धार्थ कटयाल ने कहा कि एमजी रोड पर यह नयी परियोजना हमारे सफर में एक अहम पड़ाव है। भूमिका ग्रुप ने राजस्थान के उदयपुर में एक बड़ा मॉल विकसित किया है और फरीदाबाद में भी खुदरा स्थान विकसित कर रही है।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी