कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के खिलाफ रैलियां निकाली गईं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2024

स्थानीय आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या की घटना के मद्देनजर पीड़ित के लिए न्याय की मांग को लेकर रविवार को यहां प्रदर्शन किया गया और रैलियां निकाली गईं।

सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने बारिश के बीच हाथों में तख्तियां लेकर जादवपुर 8बी बस अड्डे से दक्षिण कोलकाता के गोलपार्क तक मार्च निकाला। ये सभी पूर्व सैन्य अधिकारी पुरुलिया सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र (एलुमनी) थे।

शहर के मध्य भाग में स्थित वेलिंगटन में कलकत्ता गर्ल्स हाई स्कूल की पूर्व छात्राओं ने भी एक रैली निकाली और मृतका के लिए न्याय की गुहार लगाई। कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग को लेकर सैकड़ों नर्स ने साल्ट लेक के करुणामयी में रैली निकाली तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा की मांग की।

शाम को लोग बेहाला के रूबी क्रॉसिंग-पटुली और परनाश्री में एकत्र हुए और अधिकारियों और पुलिसकर्मियों सहित अपराध में शामिल सभी लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी