By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2020
पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि अब हालांकि गुजरात में कांग्रेस के सभी विधायकों को सिरोही में आबू रोड स्थित एक रिसॉर्ट में भेजने का फैसला लिया गया है। सूत्र ने कहा, “पार्टी ने सभी विधायकों को एक ही जगह, सिरोही के रिसॉर्ट में भेजने का फैसला किया है जहां वे 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के पहले तक ठहरेंगे। कुछ विधायक रिसॉर्ट पहुंच गए हैं जबकि बाकी विधायक सोमवार शाम तक पहुंच जाएंगे।” विधायकों की संख्या घटकर 65 हो जाने से कांग्रेस के लिये राज्यसभा की दो सीटें जीतना मुश्किल हो सकता है जिसके लिये उसने भरतसिंह सोलंकी और शक्तिसिंह गोहिल को उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस नेताओं ने सत्ताधारी भाजपा पर “विधायकों को अपने पाले में करने के लिये ब्लैकमेलिंग, धमकी देने और रुपयों का इस्तेमाल” करने जैसे हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है, जिसका सत्ताधारी दल ने खंडन किया है। विधानसभा में भाजपा के 103 विधायक हैं और उसने राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव के लिये अभय भारद्वाज, रमीलाबेन बारा और नरहरि अमीन को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा और कांग्रेस के अलावा 182 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायक हैं इसके अलावा राकांपा का एक विधायक तथा निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी हैं। विधानसभा की प्रभावी क्षमता फिलहाल 172 है क्योंकि 10 सीटें फिलहाल रिक्त हैं- दो सीटें अदालती मामलों की वजह से जबकि अन्य इस्तीफों की वजह से।