Rajya Sabha Elections: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी हिमाचल प्रदेश से नामांकन दाखिल करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2024

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी बृहस्पतिवार को राज्य से राज्यसभा की सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

राज्यसभा चुनाव के लिए सिंघवी के नामांकन दाखिल करने से पहले सुक्खू ने बुधवार शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कांग्रेस के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, सह-प्रभारी तेजिंदर बिट्टू, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह और तीनों निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त होने से प्रदेश की एक राज्यसभा सीट रिक्त होगी। कांग्रेस के पास हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों में से 40 के साथ पर्याप्त बहुमत है इसलिए सिंघवी की जीत तय मानी जा रही है।

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है, नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है।

राज्य की तीनों राज्यसभा सीट फिलहाल भाजपा के पास है। नड्डा के अलावा इंदु गोस्वामी और सिकंदर कुमार राज्य से संसद के उच्च सदन में दो अन्य सदस्य हैं। भाजपा ने नड्डा को इस बार गुजरात से राज्यसभा का टिकट दिया है।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार