राजनाथ सिंह ने असम में रक्षा गलियारे के संबंध में सकारात्मक प्रतिक्रिया दी : मुख्यमंत्री हिमंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में देश का तीसरा रक्षा गलियारा स्थापित करने के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।

शर्मा ने हाल में अपने नयी दिल्ली दौरे के दौरान सिंह से मुलाकात की तथा उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के बाद राज्य में रक्षा गलियारा स्थापित करने के मुद्दे पर चर्चा की। शर्मा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्य में सेमीकंडक्टर इकाई लगने के बाद, हम चाहते हैं कि यह एक रक्षा उत्पादन केंद्र बने और राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव ‘‘विचाराधीन’’ है, लेकिन इसकी संवेदनशीलता के कारण इसमें कुछ समय लग सकता है। शर्मा ने कहा कि अंतिम निर्णय लेने से पहले कई कारकों का मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्षा गलियारा स्थापित करने से राज्य की आर्थिक स्थिति पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी