Rajasthan: फ्रांसिस ने बीएमवीएसएस में ‘जयपुर फुट’ की निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2024

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने मंगलवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) का दौरा कर ‘जयपुर फुट’ की निर्माण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। फ्रांसिस ने देश के विभिन्न हिस्सों से आये लाभार्थियों से भी बात की और उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की संस्थान उच्च प्रौद्योगिकी और कम लागत वाले कृत्रिम अंग विकलांगों को मुफ्त प्रदान कर रही है।

बीएमवीएसएस के एक बयान के अनुसार फ्रांसिस ने कहा, ‘‘मैं जयपुर फुट का दौरा करके बहुत प्रभावित और उत्साहित हूं।’’ संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज भी उस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहीं।

प्रतिनिधिमंडल का बीएमवीएसएस के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश मेहता और भूपेन्द्र राज मेहता ने स्वागत किया। मेहता ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया कि इसने एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका के 42 देशों में 104 ऑन-द-स्पॉट (मौके पर ही) लिंब ‘फिटमेंट शिविर’ आयोजित किए हैं।

प्रमुख खबरें

Hatkanangal क्षेत्र में लोगों का शिंदे गुट की Shiv Sena पर भरोसा कायम, विधानसभा चुनाव में होगी असली परीक्षा

विधानसभा चुनाव के दौरान Sangli क्षेत्र में होगी कांटे की टक्कर, लोकसभा चुनाव में सभी के हाथ थे खाली

नेहरू ने शिवाजी पर अपनी टिप्पणियों को संशोधित किया था, फडणवीस बताएं कब माफी मांगेंगे: Patole

Kumaraswamy ने एमयूडीए मामले में विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए सिद्धरमैया पर किया पलटवार