By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2024
केरल के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के चार जिलों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने कोल्लम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के आठ जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इसके अलावा बृहस्पतिवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।