साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठाए सवाल, कहा- वह ओवरवेट हैं लंबे समय तक क्रिकेट...

By Kusum | Dec 12, 2024

पहले घर में न्यूजीलैंड के खिला टेस्ट सीरीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा हर किसी के निशाने पर हैं। वह लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे हैं, इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलिनन ने उन पर हमला बोला है। कलिनन ने उन्हें ज्यादा वजन वाला औ फ्लैट ट्रैक वाला क्रिकेटर करार दिया है। रोहित शर्मा का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है, वह एडिलेड की दोनों पारियों में कुछ नहीं कर पाए। रोहित ने इस मैच में खुद को नंबर-6 पर डिमोट किया था, लेकिन इससे उन्हें और टीमों दोनों को नुकसान हुआ। 

 

दरअसल, डेरिल कलिनन ने रोहित शर्मा के फिटनेस स्तर की आलोचना की और उन्हें बड़ी टेस्ट सीरीज के लिए अयोग्य करार दिया है। कलिन ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा कि, रोहित को देखिए, फिर विराट को। उनकी फिजिकल कंडीशन में अंतर देखिए। रोहित का वजन ज्यादा है और वह लंबे समय तक खेलने वाले क्रिकेटर नहीं हैं। रोहित चार या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए अच्छी शारीरिक स्थिति में नहीं हैं। 


रोहित ने 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से केवल एक टेस्ट में अर्धशतक जड़ा है। वह सबसे रेड बॉल क्रिकेट में अपनी पिछली 12 पारियों में से 8 में दहाई का आंकड़ा छूने में फेल हुए हैं।  

प्रमुख खबरें

पुलिस को चकमा देकर भाग निकला मानव तस्करी का आरोपी

One Nation-One Election पर NDA में दिख रही एकजुटता, INDIA Bloc खड़े कर रहा सवाल

IND vs AUS: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया कंगारुओं को देगी शिकस्त! बस मान ले मैथ्यू हेडन की ये सलाह

Elon Musk की संपत्ति में फिर हुआ इजाफा, 400 बिलियन डॉलर पहुंची नेट वर्थ