विरार रिजॉर्ट में चल रहे डांस बार पर महाराष्ट्र पुलिस ने की छापेमारी, 31 गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2021

पालघर।महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार इलाके में एक रिजॉर्ट में छापेमारी के बाद बार डांसरों और कर्मचारियों समेत कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विरार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश माने ने बताया कि सूचना मिलने पर विरार-व्रजेश्वरी रोड पर स्थित रिजॉर्ट में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को छापेमारी की गई।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह के बाद कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से मिले शरद पवार, तेज हुई सियासी अटकलें

सूचना मिली थी कि इस रिजॉर्ट कोडांस बार के रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके पास कई आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। हमने मुंबई के अंधेरी से लाए गए 16 बार डांसरों सहित 31 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने 2.30 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। आईपीसी, निषेध अधिनियम के प्रावधानों के साथ-साथ कोविड​​-19 मानदंडों के भी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम