‘प्रेरणादायी’ धोनी अब भी भारत के लिये मैच विजेता हैं: राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2017

कटक। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर के अंतिम छोर पर हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि पूर्व कप्तान अब भी भारत के लिये मैच विजेता हैं और ड्रेसिंग रूम में प्रेरणादायी बने रहेंगे। धोनी ने कटक में बीती रात सीरीज के शुरूआती टी20 में ऊपर चौथे नंबर पर भेजे जाने के बाद 22 गेंद में नाबाद 39 रन बनाये, इसके बाद उन्होंने स्टंप के पीछे चार खिलाड़ियों को आउट किया जिससे भारत ने श्रीलंका पर 93 रन की विशाल जीत दर्ज की।

धोनी ने 272 मैचों में 201 खिलाड़ियों को आउट किया, वह कामरान अकमल (211 मैचों में 207 खिलाड़ियों को आउट किया) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 200 या इससे ज्यादा खिालड़ियों को आउट करने वाले दूसरे विकेटकीपर हैं। राहुल ने बीती रात मैच के बाद कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में अब भी वह (धोनी) प्रेरणादायी हैं जैसे वह हमेशा रहे हैं। वह मैच विजेता हैं और वह हमेशा यही बने रहेंगे। ’’उन्होंने कहा, ‘‘उनकी फिटनेस अच्छी है और जैसे ही वह बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने आक्रामकता बरतनी शुरू कर दी।’’

राहुल 61 रन पर आउट हो गये, धोनी ने फिर फिनिशर की भूमिका शानदार ढंग से निभाते हुए 22 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था जिससे भारत ने तीन विकेट पर 180 रन बनाये।उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं आप किस फार्म की बात कर रहे हो, लेकिन हर बार मैं टीवी खोलता हूं या उनके साथ ड्रेसिंग रूम उनके साथ खेलता हूं तो वह हमेशा ही रन बनाते हैं।'

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज