राहुल का आरोप, पुलवामा हमले के समय फोटो खिंचवा रहे थे PM मोदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2019

देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुये शनिवार को कहा कि जब पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए तो उस समय प्रधानमंत्री एक वृत्तचित्र के लिए कार्बेट नेशनल पार्क में कैमरों के सामने फोटो खिंचा रहे थे। उत्तराखंड में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की शुरूआत करते हुये गांधी ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस गरीबों के लिए गारंटीड न्यूनतम आय की योजना पेश करेगी और युवाओं को बैंकों से कर्ज दिलवायेगी ताकि वे खुद का व्यापार और छोटे उद्योग खड़ा कर सकें। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी यहां परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। गांधी ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के तुरंत बाद, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे, कांग्रेस ने कहा कि वह सरकार और देश के साथ है। मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये।’’

 

भारी संख्या में लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि नरेंद्र मोदी उस समय क्या कर रहे थे जब पुलवामा में हमारे जवान मारे गए। वह नेशनल ज्योग्राफिक डाक्यूमेंट्री के लिए कैमरों के सामने शूटिंग कर रहे थे।’’ कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘मोदी ने पुलवामा जैसी घटना होने के बाद भी साढ़े तीन घंटे शूटिंग की और वह देशभक्ति के बारे में बात कर रहे हैं।’’

सत्तारूढ़ भाजपा ने इन आरोपों को तब ही नकार दिया था जब पहली बार कांग्रेस ने इन्हें लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले पांच सालों में लाखों करोडों रूपये अंबानी और अडानी समेत केवल 15—20 उद्योगपतियों में ही बांट दिये और किसानों की समस्याओं तथा रोजगार जैसी समस्याओं के हल के लिये कुछ नहीं किया। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव से पहले यहां  परिवर्तन रैली  को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘ मोदी सरकार ने 15 लोगों के साढे़ तीन लाख करोड़ रूपये माफ कर दिए। लेकिन आपको क्या मिला? इस सरकार में कुछ ही लोगों को मिलता है।’ 

 

इसे भी पढ़ें: जेटली का विपक्ष पर हमला, कहा- चुनावी फायदे के लिए गढ़े जा रहे झूठे मुद्दे

 

गांधी ने आरोप लगाया कि पुलवामा में आतंकी घटना वाले दिन देश के छह महत्वपूर्ण हवाई अड्डे अडानी को दे दिये गये। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने नीरव मोदी को 35,000 करोड रूपये, विजय माल्या को 10,000 करोड रुपये और मेहुल चोकसी को 35,000 करोड रुपये दे दिय। मोदी सरनेम पर तंज कसते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी, कैसे सब चोरों के नाम मोदी हैं। उन्होंने कहा, एक मोदी ने हिंदुस्तान का पैसा मोदियों को दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीरव मोदी ने बैंक से 31000 करोड रुपये का ऋण लिया लेकिन रोजगार केवल नाममात्र लोगों को ही दिया। अपने संबोधन के दौरान गांधी ने कई बार चौकीदार चोर है का नारा लगाया और कहा कि चार साल में अच्छे दिन आयेंगे का नारा चौकीदार चोर है में बदल गया। गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की दो प्रमुख समस्याओं, किसान और रोजगार, पर झूठ बोलने के सिवाय कुछ भी नहीं किया बल्कि किसानों को साढे तीन रूपये प्रतिदिन देकर उनका अपमान किया है।  

 

प्रमुख खबरें

दिल्ली में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस, इस मौसम में सबसे कम

स्लोवेनिया में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

उत्तरी गाजा में इजराइली हमले में 30 लोग मारे गए

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान