Rahul Narwekar दूसरी बार बने विधानसभा अध्यक्ष, शिवसेना और एनसीपी विवाद में दे चुके हैं अहम फैसला

By अभिनय आकाश | Dec 09, 2024

भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर को महाराष्ट्र विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। यह अध्यक्ष के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत है। उन्हें निर्विरोध चुना गया क्योंकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। कोलाबा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक नार्वेकर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वह 14वीं विधानसभा में ढाई साल तक स्पीकर रहे और 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव में मुंबई की कोलाबा विधानसभा सीट से फिर से चुने गए। उनके चुनाव के बाद नई सरकार की ताकत साबित करने के लिए फ्लोर टेस्ट होगा. इसके बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: राहुल नार्वेकर फिर सन सकते हैं विधानसभा स्पीकर, लगातार दूसरी बार संभालेंगे कमान

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, नार्वेकर ने फैसला सुनाया था कि बाल ठाकरे द्वारा स्थापित पार्टी में विभाजन के बाद एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी वैध और असली शिवसेना थी। उन्होंने यह भी माना कि अजित पवार के नेतृत्व वाला गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) है, जिसकी स्थापना शरद पवार ने की थी।

इसे भी पढ़ें: उनको हार स्वीकार कर लेनी चाहिए, Markadwadi के ईवीएम विरोधी कार्यक्रम में शामिल होने पर BJP ने शरद पवार को निशाने पर लिया

 20 नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की। नई सरकार ने 5 दिसंबर को शपथ ली, जिसमें देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में लौटे, जबकि एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 

प्रमुख खबरें

Shaurya Path: Germany, Pakistan-Bangladesh Relation, Russia-Ukraine War और US-China से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

LG ने दिए जांच के आदेश तो भड़के केजरीवाल, कहा- बीजेपी घबरा गई, फ्री की योजनाओं को बंद कर देगी

Prabhasakshi Exclusive: Ukraine का NATO में शामिल होने का सपना क्या कभी पूरा हो पायेगा?

Glowing Skin: चेहरे का निखार बढ़ाने में बेहद असरदार है नारियल तेल, ड्राई स्किन भी करेगी ग्लो