Rahul Gandhi ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, लंदन में की गई टिप्पणी पर बोलने के लिए मांगा समय

By अंकित सिंह | Mar 20, 2023

नयी दिल्ली। लंदन में लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर हंगामा जारी है। संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। भाजपा लगातार राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है। हालांकि, कांग्रेस की ओर से दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। राहुल गांधी ने कोई गलत नहीं किया है। इन सबके बीच राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। अपने पत्र के जरिए उन्होंने ओम बिरला से आग्रह किया है कि उन्हें ब्रिटेन में दिए गए उनके एक बयान को लेकर सदन में अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी कहा था कि वह सदन में बोलना चाहते हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi को संसद से निलंबित करने की बीजेपी की चाल, क्या है विशेष जांच पैनल?


इससे पहले राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान भी उन्होंने संसद में बोलने का वक्त मांगा था। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी भारतीय लोकतंत्र के संदर्भ में दिए गए अपने बयान पर अपना पक्ष रखना चाहते हैं। राहुल के उसी बयान को लेकर भाजपा नेता लगातार माफी की मांग कर रहे है। भाजपा का दावा है कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती से भारत का अपमान किया है। साथ ही साथ उन्होंने भारत में विदेशी हस्तक्षेप का भी आग्रह किया है। राहुल गांधी ने विदेश मामलों के संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में भी कहा था कि उनके बयान को राष्ट्र विरोधी नहीं कहा जा सकता और उन्होंने किसी विदेशी दखल की बात नहीं की थी। 

 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में राहुल गांधी ने रेप पीड़ितों को लेकर दिया था बयान, दिल्ली पुलिस ने मांगा विवरण, तो कांग्रेस नेता ने 4 पेज में दिया गोल-मोल जवाब


इससे पहले राहुल ने कहा था कि देश में अगर लोकतंत्र बरकरार है तो उन्हें संसद में अपनी बात रखने का अवसर मिलना चाहिए क्योंकि उनके खिलाफ सरकार के चार मंत्रियों ने सदन के भीतर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा था कि आज मैं संसद गया और लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि मैं संसद में बोलना चाहता हूं, सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाये हैं तो मेरा हक है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना था कि मुझे नहीं लगता कि बोलने दिया जाएगा। फिर भी मैं आशा करता हूं कि कल मुझे बोलने का मौका मिलेगा। हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘‘बर्बर हमला’’ हो रहा है। उन्होंने अफसोस जताया था कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Tirupati stampede: आंध्र सरकार का बड़ा ऐलान, पीड़ितों के परिवारों को मिलेंगे 25-25 लाख रुपये

नए राष्ट्रपति के सामने होंगी गंभीर चुनौतियां, 12 नाकाम कोशिशों के बाद क्या इस बार लेबनान को मिलेगा नया प्रेसिडेंट

आखिर चुनावी रेवड़ी को परिभाषित करना इतना मुश्किल क्यों है?

Google Deep Research AI Assistant: रिसर्च का काम बनाएगा आसान, फ्री में कर सकेंगे हैं इस्तेमाल, क्या है ऐसा जो बनाता है इसे दूसरे AI टूल से अलग