By अंकित सिंह | Oct 28, 2022
मशहूर उद्योगपति एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए। टि्वटर के मालिक बनने के साथ ही एलन मस्क ने कंपनी के 4 शीर्ष अधिकारियों को भी हटा दिया। जानकारी के मुताबिक एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को अमलीजामा पहना दिया है। ट्विटर को लेकर भारत में भी प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट कर अपनी बात रखी है। ट्विटर को खरीदने के लिए राहुल गांधी ने सबसे पहले एलन मस्क को बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि ट्विटर अब हेट स्पीच मामले में कार्रवाई करेगा।
इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने इसके साथ ही इस बात की भी उम्मीद जताई है कि तथ्य की जांच और अधिक मजबूती के साथ ट्विटर करेगा। साथ ही साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि अब सरकार के दबाव के कारण भारत में विपक्ष के आवाज को नहीं तब आएगा। वहीं, देश के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर के स्वामित्व में हुए परिवर्तन को लेकर सरकार पर पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह मायने नहीं रखता कि कंपनी का मालिक कौन है। हमारे कानून और नियम सभी सोशल मीडिया मंचों पर लागू होते हैं, फिर चाहे कंपनी का मालिक कोई भी हो।
आपको बता दें कि ट्विटर पर बोलने की आजादी देने के मस्क के दावे ने कई लोगों को इस नेतृत्व परिवर्तन से उत्साहित किया है। वे लोग ज्यादा खुश हैं जिन्हें नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया गया था। भारत सोशल मीडिया कंपनियों के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है और ट्विटर पर भी यह बात बखूबी लागू होती है। हालांकि ट्विटर का सरकार के साथ टकराव रहा है। हाल में नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों की अनुपालन को लेकर भी सरकार और मंच आमने-सामने खड़े हो गए थे। वहीं, मस्क का खुद आयात शुल्क को लेकर सरकार के साथ गतिरोध का रिकॉर्ड रहा है।