IIT Madras के छात्रों से Rahul Gandhi ने की बातचीत, बताया Congress और BJP में क्या अंतर है?

By एकता | Jan 05, 2025

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के छात्रों के एक समूह के साथ बातचीत की। उन्होंने बातचीत के इस वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर साझा किया है। आईआईटी मद्रास के छात्रों से बात करते हुए राहुल ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा में क्या अंतर है। उन्होंने छात्रों से कहा कि उनकी पार्टी का मानना ​​है कि संसाधनों का वितरण अधिक निष्पक्ष होना चाहिए और विकास व्यापक और समावेशी होना चाहिए। जबकि भाजपा 'ट्रिपल-डाउन' विकास पर अधिक आक्रामक है।


राहुल ने कहा, 'वे (भाजपा) आर्थिक दृष्टि से 'ट्रिपल-डाउन' में विश्वास करते हैं। सामाजिक मोर्चे पर, हमें लगता है कि समाज जितना अधिक सामंजस्यपूर्ण होगा, लोग जितने कम लड़ेंगे, देश के लिए उतना ही बेहतर होगा।'


 

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 । दूल्हा कौन है? AAP ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, पार्टी ने 'आपदा' कहकर किया पलटवार


यह पूछे जाने पर कि उच्च शिक्षा को कैसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए, राहुल गांधी ने कहा कि एक देश को अपने लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमारे लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देने का सबसे अच्छा तरीका सब कुछ निजीकृत करना है। सच कहूं तो, जब आप किसी तरह का वित्तीय प्रोत्साहन लाते हैं, तो आप वास्तव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं देते हैं। मैंने कई बार कहा है कि हमारे देश में सबसे अच्छे संस्थान सरकारी संस्थान हैं, आपका संस्थान भी उनमें से एक है। मैं सरकारों द्वारा शिक्षा पर बहुत अधिक धन खर्च करने के पक्ष में हूं।'


राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें देश की शिक्षा प्रणाली के साथ 'गंभीर समस्याएं' हैं। उन्होंने कहा, 'आप शायद मुझसे सहमत न हों। मुझे लगता है कि यह बहुत प्रतिबंधात्मक और ऊपर से नीचे की प्रणाली है। यह बहुत संकीर्ण है। मुझे नहीं लगता कि हमारी शिक्षा प्रणाली हमारे बच्चों की कल्पना को पनपने देती है।'


कांग्रेस सांसद ने कहा, "मैं जिस चीज को आगे बढ़ाना चाहता हूं, वह है भौतिक उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ना। मेरे लिए, वास्तविक नवाचार उसी क्षेत्र से आता है। अनुसंधान और विकास में आप जितना पैसा लगाना चाहते हैं, लगाएं, अगर आप वास्तव में उस चीज का उत्पादन नहीं कर रहे हैं, तो यह सिर्फ एक बजट होगा।"

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है