राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस के मार्च में शामिल होंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह बिहार के बेगूसराय जायेंगे और युवाओं के साथ मिलकर उनकी समस्याएं उजागर करेंगे तथा इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता से हटाएंगे।

रविवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के युवा साथियों, मैं सात अप्रैल को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ मार्च में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए बेगूसराय आ रहा हूं।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका उद्देश्य पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना, उनके संघर्ष और उनकी पीड़ा से अवगत कराना है। राहुल ने कहा, ‘‘आप भी सफेद टी-शर्ट पहनकर आएं, सवाल पूछें और अपने अधिकारों के लिए सरकार पर दबाव बनाने और उसे (सत्ता से) हटाने के लिए आवाज उठाएं।’’

उन्होंने ‘सफेद टी-शर्ट मुहिम’ में शामिल होने के लिए लिंक भी साझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘आइये, हम सब मिलकर बिहार को अवसरों का राज्य बनाएं।’’ बिहार में इस साल सितंबर-अक्टूबर में चुनाव होने हैं।

प्रमुख खबरें

Jallianwala Bagh Massacre: 13 अप्रैल को हुआ था जलियांवाला बाग नरसंहार, सैंकड़ों भारतीयों की हुई थी निर्मम हत्या

पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी समाचार टीवी चैनल ने वित्तपोषण में कटौती के बाद कर्मचारियों को हटाया

अवैध बोरवेल से पानी निकालना पाप से कम नहीं: दिल्ली उच्च न्यायालय

सिक्किम: किशोरी से कई माह दुष्कर्म करने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार