राहुल के 'जूते' वाले लॉजिक में है कितनी सच्चाई? बीजेपी ने धार्मिक परंपराओं पर आघात बताया

By अभिनय आकाश | Feb 03, 2022

लोकसभा में बजट पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। राहुल गांधी ने सरकार को भारत-पाकिस्तान से लेकर दो हिन्दुस्तान की थ्योरी के सहारे तीखा प्रहार किया। लेकिन इसके साथ ही राहुल गांधी के निशाने पर गृह मंत्री अमित शाह भी रहे। उन्होंने घर में चप्पल पहनने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और इसके पीछे अपने लॉजिक भी दिए। राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुरी नेताओं और सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को गृह मंत्री के घर में प्रवेश करने से पहले जूते उतारने के लिए कहा गया, जबकि गृह मंत्री अमित शाह ने खुद घर में चप्पल पहन रखी थी। हालांकि राहुल के बायन के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के बयान को हास्यास्पद बताया और उन पर हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।

अमित शाह के आवास पर मणिपुर के नेताओं को उतारने पड़े जूते

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान दावा किया गया कि मणिपुर के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर अपने जूते उतारने के लिए कहा गया, जबकि वह इस दौरान अमित शाह ने खुद चप्पल पहन रखी थी। राहुल ने कहा, कुछ दिन पहले, एक राजनीतिक नेता, मैं नाम नहीं ले रहा हूं, मणिपुर से मेरे पास आए थे। वह बहुत आक्रोशित थे। मैंने कहा तुम नाराज क्यों हो मेरे भाई तो उन्होंने कहा राहुल जी मैंने इससे पहले कभी इतना अपमानित महसूस नहीं किया जितना कुछ दिन पहले से कर रहा हूं। कि शाह के घर के बाहर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को अपने जूते उतारने के लिए कहा गया था और जब वे गृह मंत्री के कमरे के अंदर गए, तो उन्होंने पाया कि उन्होंने अपनी चप्पल पहनी हुई थी। राहुल ने सवाल किया, इसका क्या मतलब है? 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Newsroom। राहुल ने की मोदी सरकार की विदेश नीतियों की आलोचना, अमेरिका ने दिया यह जवाब

पीयूष गोयल ने धार्मिक परंपराओं पर हमला बताया

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आरोप लगाया कि राहुल ने गृह मंत्री के खिलाफ अपने बेहद हास्यास्पद आरोप के जरिये धार्मिक परंपराओं पर आघात किया है।  गोयल ने कहा, आपने हमारे सभी लोगों की धार्मिक संवेदनाओं पर आघात किया है। क्या वह इस सदन में हमारी धार्मिक परंपराओं के बारे में ऐसी टिप्पणी कर सकते हैं? वह धार्मिक परंपराओं पर हमला कर रहे हैं। यह हम सभी की धार्मिक परंपराओं पर हमला है। 

राजनीतिक शालीनता के बारे में बोलना शोभा नहीं देता 

असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा ने ट्विटर पर कहा, राहुल गांधी, जो असम के नेताओं की मौजूदगी में कुत्तों को बिस्कुट खिलाना पसंद करते हैं और फिर वही बिस्कुट उन्हेंदेते हैं, उन्हें राजनीतिक शालीनता के बारे में बात करना शोभा नहीं देता।

राहुल के चप्पल लॉजिक में वाकई दम है?

कांग्रेस नेता ने कमरे में प्रवेश से पहले चप्पल उतारे जाने की घटना का जिक्र किया  जबकि ये जमीनी सच्चाई है कि भारत के कई घरों में चप्पल बाहर ही उतार कर अंदर जाया जाता है। ये महज के वे ऑफ लिविंग है। भारत देश के बहुत सारे घरों में चलन चलती आ रही है।  

 

प्रमुख खबरें

चुनावी रैलियों में अक्सर राजनीतिक बयानबाज़ी में महिलाओं को निशाना क्यों बनाया जाता है?

Vishwakhabram: बड़े आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहे Pakistan ने एक झटके में डेढ़ लाख सरकारी नौकरियां खत्म कर दीं

इंडिया गठबंधन की कब्र पर खड़ा होगा तीसरा मोर्चा, लेकिन चलेगा कितने दिन?

राहुल गांधी को बड़ी राहत, पुणे कोर्ट से मिली जमानत, जानें क्या है पूरा मामला