राहुल के इस्तीफे को CWC ने ठुकराया, मनमोहन बोले- हार और जीत लगी रहती है

By अनुराग गुप्ता | May 25, 2019

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के समक्ष इस्तीफे की पेशकश कर दी है। हालांकि अभी तक इस्तीफे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद ही राहुल गांधी ने हार स्वीकाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी। जिसके बाद राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलें लगाई जाने लगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपीए अध्यक्ष और मां सोनिया गांधी ने राहुल से बातचीत करते हुए मीडिया के सामने इस्तीफा देने से मना कर दिया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हो रहा हार के कारणों पर मंथन

नई दिल्ली में हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की। जिसके बाद सीडब्ल्यूसी ने राहुल के इस्तीफे को ठुकरा दिया। हालांकि राहुल इस दौरान इस्तीफे को लेकर अड़े रहे। पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह ने मनाने की कोशिश की और कहा कि हार और जीत तो लगी रहती है, इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं है। 

प्रमुख खबरें

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy