अब मैच हारने पर होगी खिलाड़ियों की जेब ढीली, ऑस्ट्रेलियाई दौरे की हार के बाद BCCI सुना सकता है नया फरमान

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Jan 14, 2025

अब मैच हारने पर होगी खिलाड़ियों की जेब ढीली, ऑस्ट्रेलियाई दौरे की हार के बाद BCCI सुना सकता है नया फरमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की हार से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड काफी नाराज है। हाल में हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें टेस्ट क्रिकेट की अहमियत को बढ़ाने को लेकर भी बात हुई। वहीं बीसीसीआई चाहता है कि खिलाड़ी हार की जिम्मेदारी लें जिस कारण बोर्ड इस पर बड़ा फैसला ले सकता है। 


इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बोर्ड ने फैसला किया है कि अब टीम की हार का असर खिलाड़ियों की जेब पर भी होगा। बैठक में सुझाव दिया गया कि खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन और हार की जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर किसी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा तो उनकी सैलरी में कटौती होगी। बोर्ड के अनुसार खिलाड़ी इससे और जिम्मेदार होंगे। भारतीय टीम को बीते साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर ही टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जब टीम ऑस्ट्रेलिया गई तो वहां भी सीरीज 1-3 से हारी। इस सीरीज में टीम के कई स्टार बल्लेबाज रन नहीं बना पाए। 


पिछले साल टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए उन्होंने बड़ा फैसला किया था। बीसीसीआई ने साल में टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए इनसेंटिव देने का फैसला किया था। इसके मुताबिक जो खिलाड़ी सीजन के 50 प्रतिशत से ज्यादा मैच खेलते हैं तो उन्हें हर मैच के लिए 30 लाख रुपये का इनसेंटिव दिया जाएगा। ऐसे ही 75 प्रतिशत टेस्ट खेलने वालों को 4 लाख रुपये प्रति मैच रुपये दिए जाएंगे। उनकी कोशिश थी कि पैसों के कारण टी20 लीग की और आकर्षित हो रहे युवा खिलाड़ी टेस्ट की अहमियत भी समझें। 


बोर्ड ने बैठक में चर्चा की कि, खिलाड़ियों का टेस्ट मैच को खेलने के लिए इच्छाशक्ति यानी इंटेंट कम हो रहा है। उन्हें टीम की हार से फर्क नहीं पड़ रहा है। खिलाड़ी टेस्ट की जगह लीग्स को तवज्जो देने लगे हैं। बोर्ड ऐसा नहीं चाहता है। 

प्रमुख खबरें

इमरजेंसी रिव्यू : लोकतंत्र के संघर्ष संग राजनीतिक घटनाक्रम को सामने लाती है Kangana Ranaut की परफॉर्मेंस से सजी और डायरेक्टेड यह फिल्म

Delhi Profile: महाभारत काल से जुड़ा है दिल्ली का इतिहास, जानिए कैसे बनी देश की राजधानी

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा, ‘छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50% कटौती की जरूरत है’

ग्लेशियरो, पेड़-पौधों और प्रकृति की रक्षा के लिए मतदान करना होगा: Sonam Wangchuk