Bharat Jodo Nyay Yatra । PLA द्वारा अगवा किए गए व्यक्ति की पुत्रवधू से अरूणाचल में Rahul Gandhi ने की मुलाकात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2024

ईटानगर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के निकट अमोनी दीरू पुल्लम से मुलाकात की, जिनके ससुर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अगवा किये जाने के बाद 2015 से लापता हैं। राहुल ने इस घटना पर चिंता जताते हुए यह मामला अधिकारियों के समक्ष उठाने का वादा भी किया। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईटानगर के निकट रुके थे, जहां रात्रिकाल के लिए यात्रा को विश्राम दिया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तमिलनाडु सरकार पर लगाया राम से नफरत करने का आरोप, सरकार ने लिया ये फैसला


पुल्लम के ससुर पेशे से वकील हैं, जिन्हें पीएलए ने 2015 में कथित तौर पर अगवा कर लिया था। सूत्रों ने बताया कि पुल्लम ने राहुल से अपने कष्टप्रद अनुभव को साझा किया और यह भी बताया कि उन्होंने मदद के लिए कई माध्यमों से गुहार लगाई। सूत्रों ने बताया कि राहुल ने उनकी शिकायत सुनी और उनकी पीड़ा समझने की कोशिश की। पुल्लम प्रदर्शन कर रही हैं और अपने ससुर की शीघ्र वापसी की मांग की है। कांग्रेस की यात्रा ने अरुणाचल में रात्रिकालीन विश्राम के बाद रविवार को फिर से असम में प्रवेश किया। राहुल ने कहा है कि यह यात्रा लोगों को न्याय दिलाने के लिए है।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान