राहुल द्रविड़ ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर खिलाड़ियों को सराहा, 2023 ODI WC फाइनल की हार को भी किया याद

By Kusum | Aug 22, 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में क्या बदला इसका जवाब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया। दरअसल, राहुल द्रविड़ मानते हैं कि कभी-कभी थोड़ी सी किस्मत भी बड़े मैच के नतीजों को बदल सकती है, जिसके लिए उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को दिल तोड़ने वाला बताया। अपनी टीम की टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत का उदाहरण दिया। भारत पिछले साल लगातार 10 मैच में जीत के बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पिछड़ गया। वहीं 6 महीने बाद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने मिलकर अधूरी कसर पूरी करते हुए खिताब अपने नाम किया। 


बुधवार को राहुल द्रविड़ को CEAT रेटिंग अवॉर्ड कार्यक्रम में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुझे इस पर सोचने का टाइम मिला। उन्होंने आगे कहा कि मुझे उन बहुत सी चीजों को सोचने का टाइम मिला जो हमने की। आपको कभी कभी अहसास होता है कि आपको इनमें से बहुत सी चीजें करनी होती हैं, आपको प्रोसेस का पालन करना होता है। आपको सबकुछ सही करना होता है। द्रविड़ ने कहा कि, कभी-कभी आपको थोड़े भाग्य की जरूरत होती है। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 गेंद फेंकी जानी थी और 30 रन बनाने थे। तब रोहित के बेहतरीन तरीके से स्ट्रैटजी बनाए रखने और साथ ही साथ धैर्य बनाए रखने की बात थी। 


उन्होंने डेविड मिलर को आउट करने के लिए सूर्यकुमार यादव के कैच का जिक्र भी किया। राहुल ने कहा कि, हमने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि हमें क्या करना है, लेकिन हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो एक निश्चित सीमा के अंदर ऐसा कर सके। कभी ये कौशल होता है। इस कैच ने मैच का पक्ष भारत की ओर कर दिया था। 


द्रविड़ ने फिर याद किया कि, भारत वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ट्रैविस हेड को आउट करने के करीब था लेकिन ये सालमी बल्लेबाज भाग्यशाली रहा और उसने मैच विनिंग सेंचुरी लगाई और भारत की उम्मीदों को तोड़ दिया। 


राहुल द्रविड़ ने कहा कि कभी चीजें आपके अनुकूल हो सकती हैं, लेकिन आपको प्रोसेस पर टिके रहना चाहिए। भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद द्रविड़ ने भारत के कोच के रूप में संन्यास ले लिया। 


प्रमुख खबरें

Career Tips: पसंदीदा जॉब पाने के लिए बनाएं दमदार रिज्यूमे, सिलेक्शन होगा पक्का

Spring Roll Sheet: घर पर बनाएं मार्केट जैसा स्प्रिंग रोल शीट, उंगलियां चाट जाएंगे लोग

Khamenei on India Muslim: भारत को लेकर बोलना ईरान को पड़ गया भारी, दोस्त इजरायल ने कहा- जल्द ही आजादी मिलने वाली है

Jammu-Kashmir Elections: कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव की तैयारी पूरी, बुधवार को 24 सीटों पर डाले जाएंगे वोट