राहुल ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2024

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर उन्हें जीत की बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में दोनों देश आपसी हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग को और प्रगाढ़ करेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मैं आपको अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं। भविष्य के लिए आपके दृष्टिकोण पर लोगों ने भरोसा जताया है।’’ उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ‘‘ऐतिहासिक मित्रता’’ है जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है।

राहुल गांधी ने ट्रंप को यह पत्र सात नवंबर को लिखा जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारे देश आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे। मुझे यह भी उम्मीद है कि हम भारतीयों और अमेरिकियों दोनों के लिए अवसरों का विस्तार करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्र में लिखा, ‘‘ मैं आपको अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

प्रमुख खबरें

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिजवान ने की अजीब हरकत, हर कोई हंसने पर मजबूर- Video

BJP की विचारधारा के कारण जला मणिपुर, Jharkhand में राहुल गांधी का वार, बोले- ये दलित और अल्पसंख्यकों विरोधी

Salman Khan को एक और जान से मारने की धमकी, एक्टर के गाना लिखने वाले को भी मिली धमकी

Maharashtra में बोले Amit Shah, वक्फ बोर्ड के कुछ प्रावधानों से पूरा देश परेशान, अगर महाविकास अघाड़ी सत्ता में आई...