Salman Khan को एक और जान से मारने की धमकी, एक्टर के गाना लिखने वाले को भी मिली धमकी

By रेनू तिवारी | Nov 08, 2024

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की मुश्किलें जल्द खत्म होती नहीं दिख रही हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पुरानी धमकी के बाद अब सुपरस्टार को एक और जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार भी इस धमकी में बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। यह धमकी सीधे तौर पर सलमान के लिए नहीं बल्कि उन पर गाना लिखने वाले के लिए है। मुंबई पुलिस ट्रैफिक डिपार्टमेंट को सलमान खान के लिए एक धमकी भरा मैसेज मिला है। भेजे गए मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई और सलमान पर लिखे गाने का जिक्र किया गया था। यह मैसेज शुक्रवार आधी रात के आसपास भेजा गया था।

 

इसे भी पढ़ें: सलमान खान और शाहरुख खान के बाद Vikrant Massey को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए क्यों!


धमकी में कही गई ये बातें

मुंबई पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद प्रोटोकॉल के तहत मामला दर्ज किया जाएगा और मैसेज भेजने वाले आरोपी की तलाश की जाएगी। फिलहाल पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मैसेज भेजने वाले ने सलमान और लॉरेंस बिश्नोई पर लिखे गाने का जिक्र किया है और कहा है कि वह गाना लिखने वाले को नहीं छोड़ेगा और गाना लिखने वाले को 1 महीने के अंदर मार दिया जाएगा। साथ ही कहा गया कि अगर सलमान खान में हिम्मत है तो वह कंटेंट क्रिएटर को बचाने की कोशिश करके दिखाएं।

 

इसे भी पढ़ें: 'Divya Bharti की हत्या नहीं हुई, वह अपने पति के इंतजार में नीचे...', Guddi Maruti ने एक्ट्रेस की मौत के दिन से जुड़े बड़े खुलासे


शाहरुख खान को भी मिली थी धमकियां

गौरतलब है कि शाहरुख खान को भी कल जान से मारने की धमकियां मिली थीं। मुंबई के पुलिस स्टेशन में आए फोन कॉल में शाहरुख को धमकी भरा मैसेज दिया गया था। अब इसके ठीक एक दिन बाद सलमान खान को फिर से धमकी मिली है। हाल ही में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या ने सभी को चौंका दिया था। इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली थी और इसके तार सलमान खान के केस से भी जुड़े थे। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी दोस्त थे। सलमान खान को इससे कुछ दिन पहले ही धमकियां मिली थीं। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर लगातार धमकियां दे रहा है। इस गैंग की तरफ से साफ किया गया था कि बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान भी टारगेट लिस्ट में है।


प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा