By Kusum | Nov 08, 2024
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान को नया कप्तान बनाया है। वहीं उनका पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज है। एडिलेड में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान को पहले मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरे मैच में रिजवान एंड कंपनी ने बढ़िया वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को महज 163 रनों पर ही समेट दिया। वहीं इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हसंने को मजबूर हो गया।
दरअसल, हारिस राउफ और शाहीन अफरीदी ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइनअप की बैंड बजा डाली। हारिस राउफ ने पांच विकेट चटकाए, वहीं शाहीन ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। स्मिथ ने 48 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। इस मैच के दौरान रिजवान ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नसीम शाह की गेंद पर रिजवान ने कॉट बिहाइंड की एडम जम्पा के खिलाफ जोरदार अपील की।
ये किस्सा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33.3 ओवर का है। नसीम शाह गेंदबाजी कर रहे थे। रिजवान ने जाकर जाम्पा ने पहले तो कहा कि आप हर गेंद पर ही अपील करते हैं, फिर रिजवान ने कहा कि इस पर रिव्यू लूं या नहीं, इस पर जाम्पा ने कह दिया कि हां बिलकुल रिव्यू लेना चाहिए। रिजवान ने रिव्यू लिया जाम्पा नॉटआउट निकले। ये सब देखकर कमेंटेटर्स भी ठहाके लगा रहे थे।
उन समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 153 रन था बाद में ऑस्ट्रेलियाई टीम 163 रनों पर ऑलआउट हो गई। जाम्पा उस समय 10 रन बनाकर खेल रहे थे, अंत में वह 18 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने जवाब में दमदार शुरुआत भी की सैम अयूब और अब्दुला शफीक ने मिलकर पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए जीत की ओर कदम बढ़ाए।