राडिया, अन्य को बैंक ऋण गबन मामले में जांच में शामिल होने को कहा गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2021

नयी दिल्ली| दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कथित रूप से 300 करोड़ रूपये से अधिक के बैंक ऋण गबन के मामले में नीरा राडिया और नयति हेल्थकेयर एंड रिसर्च एनसीआर प्राइवेट लिमिटेड के अन्य प्रवर्तकों तथा निदेशकों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को नोटिस भेजा गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि राडिया और अन्य से अगले सप्ताह पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय बैंक की डिजिटल मुद्रा के साथ नकदी का वजूद भी बना रहेगा: सुब्बाराव

पुलिस के अनुसार करोड़ों रुपये के गबन के मामले में बृहस्पतिवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान यतीश वहाल, सतीश कुमार नरूला और राहुल सिंह यादव के तौर पर की गयी है। उन्होंने कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ राजीव कुमार शर्मा ने नयति हेल्थकेयर की होल्डिंग कंपनी नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ और राडिया, उनकी बहन करुणा मेनन, नरुला, वहाल और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

बयान में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, बताया जाता है कि शर्मा नारायणी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के उपाध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक हैं। गुड़गांव में एक अस्पताल बनाने और चलाने के दृष्टिकोण से कंपनी बनाई गयी थी। इसमें फरियादी चिकित्सक के 49 प्रतिशत शेयर हैं, जबकि बाकी 51 प्रतिशत शेयर कंपनी के दो अन्य निदेशकों चंदन मिश्रा और चर्चित मिश्रा के नाम हैं।

पुलिस के मुताबिक फरियादी शर्मा को उनकी सेवाओं के लिए व्यावसायिक शुल्क के तौर पर 30 लाख रुपये महीने देने का भी वादा किया गया था। बताया गया कि गुड़गांव में अस्पताल के निर्माण के दौरान ओएसएल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को कुछ वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ा और अधिकतर शेयरधारकों/निदेशकों ने अपने 51 प्रतिशत शेयर 99 करोड़ रुपये मूल्य पर नारायणी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिये।

आरोप है कि कंपनी ने गुड़गांव में अस्पताल बनाने के लिए यस बैंक से 312 करोड़ रुपये का कर्ज लिया, लेकिन धन का इस्तेमाल उक्त मकसद से नहीं किया गया और उक्त लोगों ने इसका दुरुपयोग किया। पुलिस के मुताबिक आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता को उनका 15.8 करोड़ रुपये का मेहनताना नहीं दिया और कपटपूर्ण ढंग से उनके शेयर 49 प्रतिशत से 6.3 प्रतिशत कर दिये।

नयति हेल्थकेयर की प्रमुख राडिया ने एक बयान में कहा, “हम स्पष्ट रूप से अपनी ओर से किसी भी गलत काम से इनकार करते हैं। शिकायतकर्ता डॉ राजीव कुमार शर्मा, कंपनी का एक अभिन्न अंग होने के बाद धन राशि वसूलने के प्रयास में झूठे मामले थोपने की कोशिश कर रहा है। हम जांच की प्रक्रिया और न्यायिक प्रणाली में पूर्ण विश्वास रखते हैं। हमें विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी, ”

मीडिया के एक वर्ग में इस दावे पर कि राडिया लंदन भाग गई हैं, उसने बयान में कहा, “कुछ पूरी तरह से निराधार टिप्पणियां और आरोप लगाए गए हैं कि मैं भारत से लंदन चली गई हूं। सच्चाई से आगे कुछ भी नहीं हो सकता है। मैं दिल्ली में ही हूं और वर्तमान में अस्पताल समूह के दिन-प्रतिदिन के संचालन का प्रबंधन कर रही हूं। मैंने हमेशा जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग किया है और आगे भी करती रहूंगी। मुझे जांच एजेंसियों और न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है। यह खबर एक पूर्व शेयरधारक और निदेशक के इशारे पर चलाई गई है जो मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का घृणित प्रयास है।

इसे भी पढ़ें: भारत को सतत वृद्धि के नए पथ पर ले जाने का सही वक्त: आरबीआई लेख

 

प्रमुख खबरें

भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ की सरकार, अखिलेश यादव ने मोदी-योगी सरकार पर किया तीखा कटाक्ष

थियेटर भगदड़ मामला: अल्लू अर्जुन को पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी