'भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ की सरकार', अखिलेश यादव ने मोदी-योगी सरकार पर किया तीखा कटाक्ष

By रेनू तिवारी | Dec 24, 2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार काफी एक्टिव तरीके से काम कर रही है। किसान मामले को सुलझाने की भी पूरी कोशिशे जारी हैं। वहीं दूसरी तरह विपक्ष अपना विरोध भी दर्शकों रहा हैं योगी सरकार की नीतियों को लेकर। हाल ही में संसद सत्र के दौरान भारी हंगामा देखा गया। संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चलर सकी। अब एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और योगी सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा डबल इंजन पर कटाक्ष करते हुए सरकार की नीतियों की ढोंग कहा हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र और राज्‍य सरकार पर तंज कसते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा ‘डबल इंजन’ की सरकार नहीं, ‘डबल ब्लंडर’ (दोहरी गलतियों वाली) की सरकार है।

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर वंदे भारत ट्रेन की उस खबर को साझा किया जिसमें बताया कि ट्रेन को गोवा जाना था लेकिन वह कल्याण चली गई। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘भाजपा डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti