राबड़ी-तेजस्वी नहीं करेंगे तेज प्रताप को मनाने की कोशिश, अब लालू दरबार में ही होगा इस्तीफे पर फैसला

By अंकित सिंह | Apr 26, 2022

लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अचानक से इस्तीफे की बात कहकर बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। तेज प्रताप यादव की ओर से इस्तीफे वाली बात ऐसे समय में कही गई है जब पार्टी के ही कार्यकर्ता उनके ऊपर मारपीट और गाली गलौज करने का आरोप लगा रहे हैं। जब तेज प्रताप यादव ने इस्तीफे का ऐलान किया उसके बाद उन्हें इस बात की उम्मीद नजर आ रही थी कि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव उन्हें मनाने की कोशिश जरूर करेंगे। लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। तेज प्रताप यादव फिलहाल अकेले पड़ते दिखाई दे रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: सिर्फ नकारात्मक नहीं, सकारात्मक भी देखिए, बिना रुके झुके बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा भारत


आरजेडी दफ्तर में हुए मारपीट प्रकरण मामले में भी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव तेज प्रताप यादव से दूरी बनाते दिखाई दे रहे हैं। लालू परिवार की ओर से अब तक तेज प्रताप के इस्तीफे को लेकर कोई बयान भी नहीं आया है। ऐसे में अब पूरा मामला दिल्ली शिफ्ट हो गया है। जानकारी के मुताबिक के पूरा का पूरा मामला अब लालू यादव के हाथों में है। लालू यादव तेज प्रताप के इस्तीफे पर आखिरी फैसला करेंगे। इसके अलावा पार्टी के कार्यकर्ता ने जो आरोप लगाए हैं, उस पर भी कोई निर्णय हो सकता है। सबसे खास बात तो यह भी है कि तेज प्रताप यादव के ट्वीट के लगभग 20 घंटे बाद भी लालू परिवार का कोई सदस्य उन्हें मनाने की पहल करता दिखाई नहीं दे रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने में लगा हताश विपक्ष, नीतीश को 2025 तक जनादेश: सुशील


पटना में राजद के कुछ वरिष्ठ नेताओं को यह भी लगता है कि तेज प्रताप जितना पार्टी के लिए फायदेमंद नहीं है, उससे ज्यादा नुकसानदेह हैं। यही कारण है कि फिलहाल तेजस्वी और राबड़ी देवी भी तेज प्रताप से दूरी बनाते दिखाई दे रहे हैं। सूत्र तो यह भी बता रहे हैं कि तेजस्वी यादव इस बात को ज्यादा तूल देना नहीं चाहते हैं। यही कारण है कि इस पर लालू परिवार की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन यह बात भी सच है कि अगर तेज प्रताप का इस्तीफा स्वीकार होता है तो लालू परिवार में बड़ा टूट हो सकता है। यह राबड़ी देवी तथा उनकी बेटी मीसा भारती कभी नहीं चाहेंगी। यही कारण है कि लालू यादव भी सोच समझ कर ही फैसला लेंगे।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने लोगों को क्रिसमस की बधाई दी, प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया

Christmas Day 2024: जीसस क्राइस्ट के जन्म की याद में मनाया जाता है क्रिसमस डे, जानिए इतिहास

सिम धोखाधड़ी के जरिए निजी कंपनी के मालिक से 7.5 करोड़ रुपये की ठगी, 4.65 करोड़ रुपये ‘फ्रीज’

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत