महिला की हैवानियत...पति से झगड़े के बाद मां ने 8 महीने की बच्ची को सेप्टिक टैंक में डुबोकर मार डाला

By रेनू तिवारी | Oct 03, 2024

यूपी से चौंकाने वाली घटना सामने आयी हैं। पति से झगड़ा करने के बाद एक मां ने अपनी नवजात बेटी को सेप्टिक टैंक में डुबोकर मार डाला है। दिल दहला देने वाले मामले में बच्चे की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि उसने कथित तौर पर फोन कॉल को लेकर अपने पति से झगड़े के बाद गुस्से में आकर बच्चे की हत्या कर दी। मामला तब शुरू हुआ जब महिला ने दावा किया कि उसकी आठ महीने की बेटी लापता है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। यह घटना 29 सितंबर को परसापुर पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत अभयपुर गांव में हुई।

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अस्थाई शिविर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोट और सामान बरामद


अपनी दुधमुंही बच्ची की गुस्से में मां ने कर दी हत्या!

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने आठ माह की एक बच्ची की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बृहस्पतिवार को उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने यहां बताया कि जिले के परसपुर थाना क्षेत्र स्थित अभईपुर (मेहरबान पुरवा) में पिछले शनिवार की रात से लापता बताई जा रही आठ माह की बच्ची शगुन का शव गत सोमवार को उसके घर के पीछे बने ‘सेप्टिक टैंक’ में पाया गया था। इस मामले में बच्ची की मां जगमती को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपनी बेटी को सेप्टिक टैंक में डुबोकर मार डालने का जुर्म कुबूल कर लिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अस्थाई शिविर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोट और सामान बरामद


जंगली जानवर घर में घुसकर उसकी बेटी को उठा ले गया, बच्ची की मां ने घर में मारा बहाना

उन्होंने बताया कि जगमती ने बच्ची के लापता होने पर बताया था कि कोई जंगली जानवर घर में घुसकर उसकी बेटी को उठा ले गया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस को जगमती के बयानों पर संदेह हो रहा था। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने सारी वारदात बयां कर दिया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, जगमती ने बताया कि उसका पति माता फेर मुंबई में रहकर नौकरी करता है जिससे उसका बेटी को लेकर अक्सर विवाद होता था।

 

जगमती ने बताया कि बेटी शगुन के जन्म के समय भी माता फेर घर नहीं आया था और घटना की रात में भी फोन पर उसकी उससे कई बार बहस हुई थी। जगमती ने बताया कि इसके बाद उसने गुस्से में शगुन को घर के पीछे बने ‘सेप्टिक टैंक’ में फेंक दिया और सुबह घर के लोगों को सूचना दी कि बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मासूम बेटी की हत्या के जुर्म में उसकी मां जगमती को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग