Punjab : किसानों ने धान की धीमी खरीद के विरोध में फगवाड़ा में राजमार्ग जाम किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2024

फगवाड़ा । भारती किसान यूनियन (दोआबा) के बैनर तले किसानों ने पंजाब में धान की ‘‘धीमी’’ खरीद के विरोध में सोमवार को यहां एक चीनी मिल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के एक हिस्से को अनिश्चितकाल के लिए अवरुद्ध कर दिया। यूनियन के अध्यक्ष मंजीत सिंह राय के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान राजमार्ग पर बैठ गए जिससे फगवाड़ा-नकोदर और जालंधर-लुधियाना मार्ग अवरुद्ध हो गए। जिला प्रशासन ने जालंधर की ओर से आने वाले यातायात को मेहली-बंगा-खोथरां मार्ग से गोराया की ओर मोड़ दिया। लुधियाना की ओर से आने वाले वाहनों का भी मार्ग बदल दिया गया। 


किसान नेता सतनाम सिंह साहनी ने कहा, ‘‘हमारा धान न तो खरीदा गया और न ही मंडियों से उठाया गया। हम अपनी बात साबित करने के लिए बड़ी संख्या में बिना बिके धान से लदी ट्रॉली लेकर आए हैं। जब तक सभी मंडियों में धान की खरीद शुरू नहीं हो जाती, हम नाकाबंदी जारी रखेंगे।’’ त्योहारों के समय किसानों के इस कदम के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हुए साहनी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकारों ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया है। साहनी ने बताया कि एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को गुजरने की अनुमति दी जा रही है। कपूरथला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वत्सला गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर रखने के लिए मौके पर डेरा डाले हुए हैं।

प्रमुख खबरें

Thrissur Itinerary: दिल्ली से 3 दिन के लिए त्रिशूर की हसीन वादियों का ट्रिप बनाएं, इन फेमस जगहों को करें एक्सप्लोर

Trendy Hair Accessories: सिंपल चोटी को स्टाइलिश बनाने के लिए ट्राई करें ये ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

लॉन्च हुए Amazfit Up ओपन-इयर TWS, दमदार साउंड के साथ बैटरी बैकअप है बेहतरीन

दूसरे बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं Jennifer Lawrence, नई तस्वीरों में अभिनेत्री ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप