पटियाला में कैप्टन अमरिंदर की शर्मनाक हार, AAP प्रत्याशी कोहली को मिली एकतरफा जीत

By अनुराग गुप्ता | Mar 10, 2022

जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव के धीरे-धीरे समाने आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद अमरिंदर सिंह ने खुद की पार्टी का गठन किया था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर पटियाला ने ताल ठोकी थी। लेकिन इस सीट पर आम आदमी प्रत्याशी अजीत पाल सिंह कोहली को एकतरफा जीत मिली है। 

इसे भी पढ़ें: पंजाब में एकतरफा बढ़त से गदगद हैं AAP नेता, सिसोदिया बोले- यह आम आदमी की जीत है 

रुझानों में आम आदमी पार्टी को मिला बहुमत

पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया था और वो अपनी धुरी से आगे चल रहे है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के साथ एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

प्रमुख खबरें

निजी बैंकों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की ऊंची दर से परिचालन जोखिम का अंदेशा : RBI

Adani Enterprises की आमदनी 2026-27 तक बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान

सभी को 2025 में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए उत्पादन, पारेषण ढांचे को बढ़ाएगा भारत

अवैध रूप से अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ दिल्ली में रह रहा था जहांगीर, पुलिस ने वापस बांग्लादेश भेजा