अवैध रूप से अपनी पत्नी और छह बच्चों के साथ दिल्ली में रह रहा था जहांगीर, पुलिस ने वापस बांग्लादेश भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के रंगपुरी इलाके में अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशी नागरिकों को निर्वासित कर दिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि निर्वासित लोगों में जहांगीर, उसकी पत्नी और उसके छह बच्चे शामिल हैं जो बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के केकरहाट गांव के रहने वाले हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Elections 2025 । अरविंद केजरीवाल का दावा AAP को हराने के लिए वोटिंग लिस्ट में हेरफेर कर रही है BJP


पुलिस के अनुसार, जहांगीर ने अनधिकृत मार्गों से भारत में प्रवेश करने और उसके बाद अपने परिवार को यहां लाने की बात स्वीकार की है। उसने अपने बांग्लादेशी पहचान पत्र नष्ट कर दिए थे और अपनी मूल पहचान छिपाकर दिल्ली में रह रहा था।


 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल के बाद Sanjay Singh ने लगाया भाजपा पर आरोप, कहा- पत्नी का नाम मतदाता सूची से हटवाने का प्रयास कर रही पार्टी


पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया, वसंत कुंज दक्षिण पुलिस थाने की एक टीम को अवैध प्रवासियों की पहचान करने का काम सौंपा गया था। अनधिकृत प्रवासियों को लेकर बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए शुरू किए गए प्रयासों के तहत पुलिस ने रंगपुरी में 400 परिवारों का घर-घर जाकर सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में संदिग्ध व्यक्तियों के पते पर सत्यापन पत्र भेजे गए तथा उनके दस्तावेजों की जांच के लिए एक विशेष टीम भेजी गई।


पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सत्यापन अभियान के दौरान टीम ने जहांगीर और उसके परिवार की पहचान की, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपने बांग्लादेशी मूल की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि निर्वासन प्रक्रिया विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समन्वय से की गई।

प्रमुख खबरें

New Year पर दिल्ली वासियों को नहीं मिली कोहरे से राहत, Air Quality बनी रही खराब

Prabhasakshi NewsRoom: Work-Life Balance पर बोले Gautam Adani- 8 घंटे घर पर रहोगे तो बीवी भाग जायेगी

रोमन कैलेंडर के कारण ही दुनिया मनाती है New Year का उत्सव, भारतीय भी होते हैं खुशी में शामिल

Arvind Kejriwal ने RSS Chief को लिखी चिट्ठी, बीजेपी को लेकर पूछे कई सवाल