देवरिया में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2024

देवरिया जिले में जद्दू परसिया पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल पर जा रहे 26 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर की बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, बाइक पर आए तीन अज्ञात हमलावरों ने प्रॉपर्टी डीलर निहाल सिंह के सिर पर गोली मारी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निहाल के गिरने के बाद हमलावरों ने दो और गोलियां चलाईं और फिर घटनास्थल से भाग गए।

उन्होंने बताया कि राहगीरों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (बरहज) आदित्य कुमार ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के लिए टीमें गठित की हैं।

हत्या से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और वे घटनास्थल पर जमा होने लगे। हालांकि, स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार, निहाल (26) मदनपुर के समोगर गांव का निवासी था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?