प्रो कबड्डी लीग: कोलकाता में दबंग दिल्ली से भिड़ेंगे हरियाणा स्टीलर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2019

कोलकाता। हरियाणा स्टीलर्स टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में कोलकाता चरण में शनिवार को टेबल टॉपर दबंग दिल्ली से दो-दो हाथ करेगी। हरियाणा की टीम ने बुधवार को नई दिल्ली में गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को हराया था और अब यह टीम दिल्ली को हराते हुए लगातार चौथी जीत हासिल करना चाहेगी। हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने आशा जताई है कि उनकी टीम आने वाले मैचों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेगी।

इसे भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग: दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु और तेलुगु ने पिंक पैंथर्स को हराया

चेरालाथन ने कहा, ‘‘हमारा आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विकास कंडोला, प्रशांत कुमार राय और विनय रेडिंग विभाग में शानदार खेल रहे हैं। डिफेंड यूनिट भी काफी सजग है और यही कारण है कि टीम अब तक अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल रही है। अब हमे अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखना होगा।’’

 

हरियाणा की टीम को सीजन के दूसरे मैच में दिल्ली के हाथों 21-41 से हार मिली थी। ऐसे में स्टीलर्स अपनी पिछली हार को भुलाते हुए मौजूदा फार्म की बदौलत दिल्ली पर जीत हासिल कर लीग तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे। कप्तान ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ स्टीलर्स का डिफेंस अहम किरदार निभाएगा।

इसे भी पढ़ें: PKL 2019: हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 33-30 से हराया

चेरालाथन ने कहा, ‘‘दिल्ली के पास नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत जैसे बेहतरीन रेडर हैं। ऐसे में हमारे डिफेंस को अलर्ट रहना होगा और अपनी रणनीति पर चलते हुए उन्हें रोकना होगा। हम अपनी जिम्मेदारियों को अगर पूरा करने में सफल रहे तो फिर हमारी टीम अपने आप टॉप पर पहुंच जाएगी। हम हर मैच के साथ सुधार कर रहे हैं और मैच दर मैच रणनीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं।’’हरियाणा की टीम ने बीते सीजन में दिल्ली को तीन में से दो मैचों में हराया था। स्टीलर्स टीम दिल्ली के खिलाफ अपने पिछले अच्छे रिकार्ड से प्रेरणा हासिल करेगी और नॉकआउट की ओर से एक सफल कदम बढ़ाएगी।

इसे भी पढ़ें: Pro Kabaddi: हरियाणा स्टीलर्स की तीसरी हार, तमिल थलाइवास ने मारी बाजी

हरियाणा स्टीलर्स 

भारत में कबड्डी की खेल क्रांति में हरियाणा स्टीलर्स सबसे नए अध्यायों में से एक है। पिछले एक दशक में भारत में बेहतरीन एथलीटों को तराशने और उनका समर्थन करने में अव्वल रहे देश के अग्रणी स्पोटर्स फर्म जेएसडब्ल्यू के स्वामित्व वाले हरियाणा स्टीलर्स की जड़ें कबड्डी के पुरातन जन्मस्थल और प्रतिभाओं की खान माने जाने हरियाणामें हैं। यह फ्रेंचाइजी अपनी शक्ति और तप के लिए मशहूर है। अपने शानदार एथलीटों के दम पर यह फ्रेंचाइजी अपने प्रमोटरों को खेलों में शानदार सफलता दिलाने के लिए कृतसंकल्प है और इसके खिलाड़ी इतिहास को तोड़ने और इतिहास को फिर से लिखने का माद्दा रखते हैं।

प्रमुख खबरें

संजीव गोयनका को महंगे पड़ गए Rishabh Pant, LSG के मालिक खुद किया स्वीकार

Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ Odisha Parv Samaroh 2024, पीएम मोदी ने की शिरकत

IPL 2025 नीलामी में युजवेंद्र चहल पर हुई पैसों की बारिश, पंजाब ने 18 करोड़ में खरीदा, गेंदबाज ने बताई दिल की बात

Ranbir Kapoor ने राज कपूर फिल्म महोत्सव की घोषणा की