संविदा व्यवस्था को लेकर प्रियंका का योगी सरकार पर निशाना, कहा- युवाओं के दर्द को बढ़ाने की ला रही योजना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में समूह ख और ग की नौकरियों के लिए संविदा के आधार पर भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि सरकार युवाओं के दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘संविदा का मतलब नौकरियों से सम्मान विदा। 5 साल की संविदा का मतलब युवा अपमान कानून। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने पहले भी इस तरह के कानून पर अपनी तीखी टिप्पणी की है।’’ 

इसे भी पढ़ें: SSC की परीक्षा तय अवधि में कराने की मांग कर रहे युवाओं को सुने सरकार: प्रियंका

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा, ‘‘इस व्यवस्था को लाने का उद्देश्य क्या है? सरकार युवाओं के दर्द पर मरहम न लगाकर दर्द बढ़ाने की योजना ला रही है।’’ खबरों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के नए प्रस्ताव के अनुसार, प्रदेश में समूह ख और ग की नई भर्तियां अब संविदा के आधार पर होंगी, जिन्हें 5 वर्ष में हुए मूल्यांकन के आधार पर नियमित किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

झारखंड में दो-तिहाई बहुमत से जीतेगी भाजपा, सांसद निशिकांत दुबे ने किया दावा

ट्रंप के सामने फेल हुआ मस्क का स्टारशिप! हैवी बूस्टर को मैक्सिको की खाड़ी में कराया गया लैंड

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर स्कूल में शिक्षिका की चाकू घोंपकर हत्या, वीडियो भी आया सामने, राजनीति भी शुरू

लाल टोपी वालों के काले कारनामे... करहल में वोटिंग के पहले दलित महिला की हत्या को लेकर सपा पर हमलावर हुई भाजपा