लाल टोपी वालों के काले कारनामे... करहल में वोटिंग के पहले दलित महिला की हत्या को लेकर सपा पर हमलावर हुई भाजपा

By अंकित सिंह | Nov 20, 2024

बुधवार सुबह कंजारा गांव के पास एक खेत में एक महिला की हत्या कर दी गई, जिसके बाद उसके पिता ने तपा की नगरिया निवासी प्रशांत यादव के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए करहल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। दलित व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी गई क्योंकि उसने करहल विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद बवाल और बढ़ गया।

 

इसे भी पढ़ें: Bitcoin Scam महाराष्ट्र चुनाव का पलट देगा पूरा खेल? 235 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की क्या है पूरी कहानी


मैनपुरी जिले की पुलिस ने बुधवार को महिला के अपहरण और हत्या के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एफआईआर में उस व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी का मंगलवार को दोपहर के आसपास अपहरण कर लिया गया और बाद में यादव ने डॉ. मोहन कठेरिया नाम के एक अन्य व्यक्ति की मदद से उसे जहर देकर मार डाला। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि फआईआर में नामित दोनों आरोपियों डॉ. मोहन कठेरिया और प्रशांत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।


यह मुद्दा जल्द ही राजनीतिक विवाद में बदल गया और भाजपा और सपा के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। घटना पर चिंता जताते हुए भाजपा ने सपा पर अपने गढ़ में 'आतंक का माहौल पैदा करने' का आरोप लगाया। भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि पूरा उत्तर प्रदेश लाल टोपी वालों के काले कारनामे देख रहा है। समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर रही है। उन्होंने दावा किया कि मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश यादव के गुंडे फिर से दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।


उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखा कि मैनपुरी के करहल में एक दलित बेटी की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उसके साथियों द्वारा हत्या किया जाना अत्यंत दुःखद एवं घोर निंदनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का असली चेहरा यही है निजस्वार्थ, सत्तास्वार्थ के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि बिटिया की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना किया था। यह हत्या सिर्फ एक बेटी की नहीं बल्कि लोकतंत्र की हत्या है। मैं पीड़ित परिवार को आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। 


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही है। करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज और काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है। फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की ‘लूटतंत्र की राजनीति’ का हिस्सा हैं। सपा सिर्फ गुंडों, माफियाओं, दंगाइयों और हत्यारों की फौज है। उत्तर प्रदेश की जनता ने इस कुशासन को हमेशा नकारा है। अब लूटतंत्र नहीं, लोकतंत्र की जीत होगी।

 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में दलित लड़की की नग्न लाश बोरे में भरी मिली, बिलख-बिलखकर रो रहे परिवार ने कहा- BJP का समर्थन करने के कारण बेटी को मार डाला


इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उपचुनावों को अपने पक्ष में झुकाने के लिए भाजपा द्वारा सरकारी मशीनरी के कथित दुरुपयोग पर उनकी पार्टी द्वारा की जा रही शिकायतों पर आंखें मूंद रहा है और कान नहीं सुन रहा है। एसपी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, "यह बीजेपी द्वारा समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश है, जो अक्सर ऐसी गतिविधियों में शामिल रहती है। इसका एसपी से कोई लेना-देना नहीं है।"

प्रमुख खबरें

India Canda Relations Part 4 | खालिस्तान के नाम से ही इतना डर क्यों जाते हैं कनाडा के पीएम | Teh Tak

हैदराबाद में दवा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

Kailash Chaudhary के पाला बदलने से राजनीति के केंद्र में आए जाट, दिल्ली के मतदाताओं को साधने में जुटे सभी दल

Delhi की राजनीति में दल-बदल का खेल शुरु, बड़े बदलाव की ओर संकेत कर रहा राजधानी का सियासी माहौल