ट्रंप के सामने फेल हुआ मस्क का स्टारशिप! हैवी बूस्टर को मैक्सिको की खाड़ी में कराया गया लैंड

By अभिनय आकाश | Nov 20, 2024

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का छठा टेस्ट किया। इस दौरान अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप भी मस्क के साथ मौजूद रहे। डोनाल्ड ट्रम्प के सामने अपने स्टारशिप रॉकेट का एक और प्रक्षेपण सफलतापूर्वक किया है, लेकिन परीक्षण उड़ान पूरी तरह से नहीं हुई। जब एलन मस्क के साथ डोनाल्ड ट्रंप बूस्टर कैच को देखने के लिए स्टारबेस पहुंचे तो स्टारशिप का सुपर हैवी बूस्टर वह कारनामा नहीं दोहरा सका। 

इसे भी पढ़ें: Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

400 फीट (122 मीटर) ऊंचा रॉकेट सिस्टम, जिसे अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने और चालक दल को मंगल ग्रह पर ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया था। टेक्सास के बोका चिका से लॉन्च किया गया। रॉकेट को अपने विशालकाय बूस्टर को रिकवर करने में मुश्किल आई। हालांकि, स्टारशिप के अपर स्टेज ने मैक्सिको की खाड़ी में सफल लैंडिंग करके दिखाई।  इस इवेंट को लाइव देखने के लिए मस्क के साथ-साथ अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: स्पेक्ट्रम नीलामी से घरेलू कंपनियां विदेशी इकाइयों के मुकाबले हो सकेंगी प्रतिस्पर्धी : Jio

अपनी वेबसाइट पर स्पेसएक्स ने कहा कि अगले स्टारशिप उड़ान परीक्षण का उद्देश्य जहाज और बूस्टर क्षमताओं पर लिफाफे का विस्तार करना और पूरे सिस्टम के पुन: उपयोग को ऑनलाइन लाने के करीब पहुंचना है। उद्देश्यों में बूस्टर को पकड़ने के लिए एक बार फिर लॉन्च साइट पर लौटना, अंतरिक्ष में रहते हुए एक जहाज रैप्टर इंजन को फिर से चालू करना, और हीटशील्ड प्रयोगों के एक सूट का परीक्षण करना और हिंद महासागर में जहाज के पुन: प्रवेश और वंश के लिए पैंतरेबाज़ी में बदलाव शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

India Canda Relations Part 7 | भारत-कनाडा की तल्खी का दुनिया पर असर | Teh Tak

Liam Payne के अंतिम संस्कार में भावुक दिखीं Kate Cassidy, वन डायरेक्शन के सदस्य भी हुए शामिल

India Canda Relations Part 6 | भारतीयों के लिए कनाडा पहली पसंद क्यों? | Teh Tak

India Canda Relations Part 5 | कनाडा मीडिया ने क्यों ट्रूडो की खूब उड़ाई खिल्लियां | Teh Tak