Priyanka Gandhi in Rajasthan: राजस्थान की रैली में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2023

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसकी नीतियां अमीरों को लाभ पहुंचाने के लिए है न कि गरीबों के फायदे के लिए। राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश दौरे पर जाते हैं और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए करार करके आते हैं।

नयी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर बारिश का कथित तौर पर पानी जमा होने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ आज सुबह मैंने देखा कि जी20 शिखर सम्मेलन जब हो रहा था, तो बारिश आई और जहां पर यह सम्मेलन हो रहा है वहां पर सारा पानी फैल गया है.. मेरे मन में एक बात आई कि शायद जो हमारे देशवासी डर के मारे कह नहीं पा रहे हैं, भगवान ने कह दिया कि अपना अहंकार कम करो, इस देश ने तुम्हें बनाया है.. इस देश ने नेता बनाया है, इस देश को आगे रखो.. इस देश की जनता को सर्वोपरी बनाओं।’’ उन्होंने कहा ‘‘ जब ये अपने धनवान मित्रों को सरकार की सारी कंपनियां सौंप देते है तो नुकसान कौन उठाता है.. जब ये बड़े-बड़े खर्चे करते है तो नुकसान कौन उठाता है.. सबसे ज्यादा नुकसान हमारी बहनें उठाती हैं क्योंकि जो पैसे आपकी भलाई के लिये आपके पास आने चाहिए वो नहीं आते।’’

राजस्थान सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा जिस सरकार की नीयत सही होती है,तो वह इस संपत्ति को आपकी भलाई के लिये खर्च करती है। प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में सिर्फ अमीरों की कद्र है। उन्होंने कहा,‘‘भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए हैं, गरीबों के लिए नहीं। मोदी विदेश जाते हैं और आकर कहते हैं कि हमारा सम्मान बढ़ गया है। बाद में हमें पता चलता है कि उन्होंने जाकर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए सौदे किए और बड़े उद्योगपतियों को वहां से कारोबार मिल रहा है।’’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा का एकमात्र ध्यान सत्ता में बने रहना है और वह गरीबों की उपेक्षा करती है।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग