Lok Sabha Election: वाराणसी में प्रियंका-डिंपल का रोड शो, श्री काल भैरव जी के भी किए दर्शन

By अंकित सिंह | May 25, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर छह चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं। सातवें चरण के लिए वोट 1 जून को डाले जाएंगे। सातवें चरण में सबकी नजर वाराणसी सीट पर रहेगी। वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के उम्मीदवार है। वहीं, कांग्रेस ने एक बार फिर से अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा नेता डिंपल यादव आज वाराणसी में अजय राय के पक्ष में रोज शो भी किया। उनके साथ कांग्रेस नेता अजय राय भी मौजूद रहे। रैली की शुरुआत दुर्गाकुंड स्थित मां दुगा के आशीर्वाद के साथ की गई।

 

इसे भी पढ़ें: BJP के शीर्ष नेतृत्व ने Madhya Pradesh के पार्टी विधायकों से माँगा मतदान प्रतिशत का रिपोर्ट कार्ड


कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा और समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने वाराणसी में रोड शो से पहले 'काशी के कोतवाल' श्री काल भैरव जी के दर्शन किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और यहां सातवें और आखिरी चरण में एक जून को मतदान होगा। कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने ‘कहा कि यह आयोजन चुनाव में गेम चेंजर साबित होगा। राय को इस सीट पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है। मोदी और राय के अलावा, मायावती की बसपा ने इस सीट से अतहर जमाल लारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

 

इसे भी पढ़ें: Jammu - Kashmir में बढ़ा हुआ मतदान प्रतिशत BJP को सत्ता से बेदखल करने का संकेत - Congress


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 28 मई को वाराणसी में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार अजय राय के समर्थन में एक संयुक्त जनसभा करेंगे। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और राजद के तेजस्वी यादव भी उनके साथ मंच साझा कर सकते हैं, लेकिन उनकी पुष्टि की प्रतीक्षा है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। राय को इस हाई-प्रोफाइल सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा किया गया है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भी शामिल होने की उम्मीद है। 

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया