गौतम बुद्ध नगर जिले की लुक्सर जेल में कैदी ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2024

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के जिला कारागार में मंगलवार सुबह एक कैदी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह ईकोटेक-प्रथम थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लुक्सर जेल में कैदी संदीप उर्फ ननकू ने फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव कोपोस्टमार्टम के लिए ले गयी। 


उनके अनुसार संदीप को सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने दो मार्च को अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच एक उच्च स्तरीय समिति को सौंप गई है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?