प्रधानमंत्री शेख हसीना ढाका मेट्रो के दूसरे खंड का उद्घाटन करेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2023

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शनिवार को ढाका मेट्रो की लाइन-6 के दूसरे खंड का उद्घाटन कर सकती हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगरगांव से मोतीझील तक 9.53 किलोमीटर लंबे इस खंड में आठ स्टेशन शामिल हैं।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इससे पहले कहा था कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ढाका मेट्रो परियोजना (तीन लाइनों) पर एक सलाहकार के रूप में अलग-अलग स्तर की भागीदारी के साथ काम कर रहा है।

सूत्रों ने कहा कि हसीना ढाका मेट्रो के दूसरे खंड के उद्घाटन के अलावा इसकी लाइन-5 के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन कर सकती हैं। पिछले साल 28 दिसंबर को, बांग्लादेश ने दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले शहरों में से एक राजधानी ढाका में आवागमन को सुगम बनाने के लिए जापान की सहायता से अपनी पहली मेट्रो रेल सेवा शुरू की थी।

हसीना ने इस परियोजना का उद्घाटन किया था। एक आधिकारिक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “कल (शनिवार को) प्रधानमंत्री ढाका मेट्रो की लाइन-6 के दूसरे खंड का उद्घाटन करेंगी। अगरगांव से मोतीझील तक 9.53 किलोमीटर लंबे इस खंड में आठ स्टेशन शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव