रंगारंग कार्यक्रम के साथ देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स का आगाज, स्टेडियम में गूंजा मोदी-मोदी, जय श्रीराम का नारा

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Jan 28, 2025

 रंगारंग कार्यक्रम के साथ देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स का आगाज, स्टेडियम में गूंजा मोदी-मोदी, जय श्रीराम का नारा

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है। इस दौरान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पीएम मोदी ने समारोह में खेला का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने पीएम मोदी का सिल्क्वारा पर लिखी किताब, शाल और उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया।


वहीं जब पीएम मोदी स्टेडियम में पहुंचे तो लोगों ने खास उत्साह दिखाया। पीएम ने दर्शक दीर्घा से हाथ हिलाकर धन्यवाद किया। स्टेडियम में मोदी मोदी के नारे लगे तो वहीं जय श्री राम के नारे भी लगे। 


इसके साथ ही कार्यक्रम में शिव तांडव नृत्य भी हुआ। उससे पहले मैं हिमालय हूं की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। हिमालय के वर्णन के बाद स्टेडियम के बीच बने हिमायल पर्वत पर लाइटिंग से शिव तांडव स्त्रोत हुआ। 

 

इस दौरान बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पीएम मोदी को मंच पर तेजस्विनी मशाल सौंपी। जो 13 जिलों से चार हजार किमी की यात्रा कर आई है। 


वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजीसे बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखते हैं। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया।  

प्रमुख खबरें

Congress ने अपने 8 नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, तैयार की अपनी EAGLE टीम, जानें क्या काम करेंगे?

अब नहीं फटेगा पराठा बनाते समय इन जरुरी टिप्स को फॉलो करें, फूले-फूले बनेंगे पराठें

Mumbai के पारसी जिमखाना में Rishi Sunak ने टेनिस बॉल से खेला क्रिकेट, साझा की तस्वीर

PM Narendra Modi ने कहा, भारत-इंडोनेशिया के संबंध साझा संस्कृति और इतिहास पर आधारित