Mumbai के पारसी जिमखाना में Rishi Sunak ने टेनिस बॉल से खेला क्रिकेट, साझा की तस्वीर

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Feb 02, 2025

Mumbai के पारसी जिमखाना में Rishi Sunak ने टेनिस बॉल से खेला क्रिकेट, साझा की तस्वीर

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत में हैं। उन्होंने रविवार को दक्षिण मुंबई स्थित पारसी जिमखाना का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाया। सुनक ने टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी साझा की है। सुनक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, 'टेनिस बॉल से क्रिकेट खेले बिना मुंबई की कोई यात्रा पूरी नहीं मानी जाती।'


 

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने लगाया टैरिफ, Mexico और Canada ने भी किया जवाबी हमला, ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ी


पारसी जिमखाना में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'पारसी जिमखाना क्लब के स्थापना दिवस समारोह में आप सभी के बीच होकर बहुत खुशी महसूस हो रही है। यह एक असाधारण उपलब्धि है। इतने सारे इतिहास और इतनी सारी रोमांचक चीजों का गवाह बना। मैं आज सुबह ज्यादा बार आउट नहीं हुआ।' सुनक ने कहा कि वह इस तरह की और यात्राएं करने के इच्छुक हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Mexico और Canada के बाद Donald Trump के फैसले पर भड़का चीन, अमेरिकी टैरिफ को देगा चुनौती


पारसी जिमखाना की स्थापना 25 फरवरी 1885 को की गई थी और सर जमशेदजी जेजीभॉय को इसका संस्थापक अध्यक्ष, जबकि जमशेदजी टाटा को अध्यक्ष नियुक्ति किया गया था। 1887 में पारसी जिमखाना को उसके वर्तमान स्थान सुरम्य मरीन ड्राइव पर स्थानांतरित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Dream Astrology: सपने में खुद को झाड़ू लगाते देखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

PM Modi Mauritius Visit: PM Modi पहुंचे मॉरीशस, हुआ ग्रांड वेलकम, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के सामने लगाया गले

Pakistan की उड़ गई धज्जियां, अमेरिका ने राजदूत को नहीं दी एंट्री, एयरपोर्ट से हुए डिपोर्ट

Mohit Chauhan Birthday: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, दुनिया पर चलाया अपनी आवाज का जादू