By एकता | Feb 02, 2025
कांग्रेस ने देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए 'ईगल' नाम की एक टीम का गठन किया है। ईगल का मतलब है नेताओं और विशेषज्ञों का सशक्त कार्य समूह (Empowered Action Group of Leaders and Experts)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस टीम का गठन किया है। यह टीम चुनाव दर चुनाव नतीजों और मतदाता सूची का विश्लेषण कर पार्टी नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेगी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी की इस अधिसूचना को जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के संचालन की निगरानी के लिए तत्काल प्रभाव से नेताओं और विशेषज्ञों का एक सशक्त कार्य समूह (ईगल) गठित किया है, जिसमें आठ सदस्यों को शामिल किया गया है।
कांग्रेस की ईगल टीम में अजय माकन, दिग्विजय सिंह, डॉ. अभिषेक सिंघवी, प्रवीण चक्रवर्ती, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल, डॉ. नितिन राउत और चल्ला वंशी चंद रेड्डी शामिल हैं।
'ईगल' को दिया गया पहला काम महाराष्ट्र चुनाव को लेकर है, जहां वे मतदाता सूची में हेराफेरी के मुद्दे पर आलाकमान को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे। कांग्रेस ने बताया कि ईगल अन्य राज्यों में पिछले चुनावों का भी विश्लेषण करेगा और आगामी चुनावों और देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन से संबंधित अन्य सभी मुद्दों पर सक्रिय रूप से निगरानी करेगा।