प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत मंडपम’ में मीडिया सेंटर का दौरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 11, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का दौरा किया।

शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें करने के बाद, मोदी मीडिया सेंटर आये और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने भारत और विदेश से आये पत्रकारों की ओर हाथ हिलाया, जबकि कैमरामैन के बीच उनकी तस्वीरें लेने की होड़ लगी थी। मोदी इंटरनेशनल मीडिया सेंटर (आईएमसी) के भूतल पर बने हॉल में गए, जिसे शानदार तरीके से सजाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम परिसर के हॉल नंबर-3 में ‘शिल्प बाजार’ में कुछ स्टॉल का भी दौरा किया और कारीगरों से बातचीत की।

उन्होंने परिसर में स्थापित ‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन’ का भी दौरा किया। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित विश्व के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी