प्रधानमंत्री मोदी ने नाम्बियार के निधन पर शोक व्यक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ‘बीपीएल समूह’ के संस्थापक टी. पी. गोपालन नाम्बियार के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अग्रणी नवप्रवर्तक और उद्योगपति भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रबल समर्थक थे।

नाम्बियार (94) का बृहस्पतिवार सुबह बेंगलुरु स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री टीपीजी नाम्बियार जी एक अग्रणी नवप्रवर्तक और उद्योगपति थे, जो भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के प्रबल समर्थक थे। उनके निधन से दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।

प्रमुख खबरें

ओडिशा में बंजारों के समूह में झड़प और पांच लोगों की मौत मामले में 13 लोग हिरासत में

छह वर्षीय बच्ची के साथ नाबालिग चाचा ने किया बलात्कार

लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत : इजराइल के अधिकारी

सिलेंडर से गैस रिसाव होने से लगी आग में झुलसकर मां-बेटे की मृत्यु