लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत : इजराइल के अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2024

उत्तरी इजराइल के एक शहर में लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में चार विदेशी श्रमिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई। इजराइली अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजराइल के मुख्य आपातकालीन चिकित्सा संगठन ने कहा कि उसके चिकित्सकों ने उत्तरी शहर हाइफा के एक उपनगर में 30 वर्षीय पुरुष और 60 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि की है। उसने कहा कि दो अन्य घायलों का उपचार जारी है।

सेना ने कहा कि लेबनान से करीब 25 रॉकेट इजराइल में दागे गए। इससे पहले दिन में, लेबनान से दागे गए मिसाइल हमले में उत्तरी इजराइल के मेतुला प्रांत में चार विदेशी श्रमिकों सहित पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी।

हालांकि, मृतकों की नागरिकता के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेबनान का चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला एक साल से अधिक समय से उत्तरी इजराइल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है। वहीं, इजराइल भी जवाबी हमले कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video