लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में सात लोगों की मौत : इजराइल के अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2024

उत्तरी इजराइल के एक शहर में लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में चार विदेशी श्रमिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई। इजराइली अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजराइल के मुख्य आपातकालीन चिकित्सा संगठन ने कहा कि उसके चिकित्सकों ने उत्तरी शहर हाइफा के एक उपनगर में 30 वर्षीय पुरुष और 60 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि की है। उसने कहा कि दो अन्य घायलों का उपचार जारी है।

सेना ने कहा कि लेबनान से करीब 25 रॉकेट इजराइल में दागे गए। इससे पहले दिन में, लेबनान से दागे गए मिसाइल हमले में उत्तरी इजराइल के मेतुला प्रांत में चार विदेशी श्रमिकों सहित पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी।

हालांकि, मृतकों की नागरिकता के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेबनान का चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला एक साल से अधिक समय से उत्तरी इजराइल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है। वहीं, इजराइल भी जवाबी हमले कर रहा है।

प्रमुख खबरें

Mahindra ने अक्टूबर में 96,648 इकाइयों की बिक्री के साथ अभी तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की

Singham Again: सुपरस्टार्स की आतिशबाजी और दिवाली का ब्लॉकबस्टर धमाका !

ATF की कीमत में तीन प्रतिशत की वृद्धि, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 62 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी

चहल-अश्विन और बटलर को RR ने क्यों नहीं किया रिलीज? राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात