सिलेंडर से गैस रिसाव होने से लगी आग में झुलसकर मां-बेटे की मृत्यु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 01, 2024

बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में बृहस्पतिवार सुबह एक घर में एलजीपी सिलेंडर से गैस रिसाव होने से लगी आग में झुलसकर एक महिला और उसके 10 वर्षीय बेटे की मौत हो गई

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने बेटे के साथ रसोई घर में नाश्ता बनाने के लिए गयी थी जहां सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था तथा चूल्हा जलाने के दौरान आग लग गई। वह और उसका बेटा आग की चपेट में आ गए।

पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मोहनियां अनुमंडल दंडाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि तथा पारिवारिक लाभ योजना के तहत पीड़ित परिवार को मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 23 हजार रुपये दिए गए हैं तथा आपदा प्रबंधन विभाग से उनको आठ लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है।

प्रमुख खबरें

Singham Again: सुपरस्टार्स की आतिशबाजी और दिवाली का ब्लॉकबस्टर धमाका !

ATF की कीमत में तीन प्रतिशत की वृद्धि, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 62 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी

चहल-अश्विन और बटलर को RR ने क्यों नहीं किया रिलीज? राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात

History of Maharashtra: देश के विकास का इंजन है महाराष्ट्र, कुछ ऐसा रहा है इसका इतिहास