प्रधानमंत्री ने मनमोहन सिंह के बारे में सही कहाः शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2017

नयी टिहरी। डॉ. मनमोहन सिंह पर की गयी टिप्पणी के लिये कांग्रेस की आलोचना झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचाव में आगे आते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री के वर्णन में कुछ भी गलत नहीं है। प्रदेश में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के पक्ष में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘मोदीजी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। संप्रग के कार्यकाल में हुए 12 लाख करोड़ रूपये के घोटालों की जिम्मेदारी कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री पर है।’

 

अपने पूर्ववर्ती पर टिप्पणी करने के बाद से विपक्ष के निशाने पर आये मोदी ने बुधवार को संसद में कहा था, ‘उनके चारों तरफ कई घोटाले थे लेकिन उनकी अपनी छवि साफ रही। डॉक्टर साहब ही अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जो बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला जानते हैं।’ शाह ने कहा कि कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री के वर्णन को लेकर ऐतराज नहीं करना चाहिये क्योंकि वह बिल्कुल सही है और जहां तक सार्वजनिक मंचों पर भाषा की गरिमा की बात है तो उसमें कांग्रेस भी किसी से पीछे नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान