गोवा में सार्वजनिक परिवहन के लिए ‘मास्टरप्लान’ तैयार कीजिए: Nitin Gadkari

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2024

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा सरकार को राज्य में परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ‘मास्टरप्लान’ तैयार करना चाहिए।

इसके तहत अगले पांच साल में 25,000-30,000 करोड़ रुपये के कार्यों को मंजूरी दी जा सकेगी। उन्होंने मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उत्तरी गोवा में धारगल तक छह-लेन वाली एलिवेटेड सड़क देश को समर्पित करने के बाद यह बात कही।

गडकरी ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार ने वहां ड्रोन टैक्सी के लिए लाइसेंस देने का फैसला किया है। इससे चार से छह लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक उड़ान भर सकते हैं। यह एक क्रांति होगी। जब मैं केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री था, मैंने गोवा में जल टैक्सी की योजना बनाई थी। लेकिन यह कभी धरातल पर नहीं उतरी।

योजना के तहत, हवाई अड्डे पर आने वाले पर्यटक रोपवे से वॉटर टैक्सी पॉइंट तक पहुंचते और फिर होटल पहुंचते।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘होटल समुद्र तट पर स्थित है और वे पर्यटकों को लेने के लिए अलग-अलग घाटों का निर्माण कर सकते हैं।

गोवा जैसे राज्य को सार्वजनिक परिवहन में सुधार करना चाहिए। सार्वजनिक परिवहन के लिए एक मास्टरप्लान बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे राज्य में वाहन प्रदूषण कम होगा।’’ गडकरी ने कहा कि गोवा के लिए स्वीकृत किये गये अनुमानित 22,000 करोड़ रुपये के कार्य इस वर्ष पूरे हो जाएंगे।

वहीं जबकि 25,000-30,000 करोड़ रुपये के कार्य अगले पांच साल में स्वीकृत किये जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय बिजली राज्यमंत्री श्रीपद नाइक मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

Women Health Care: कितने महीनों तक बच्चे के लिए ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Kejriwal के इस्तीफे से पहले LG करेंगे बड़ा गेम! दिल्ली में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

Delhi का अगला सीएम कौन? वरिष्ठ नेताओं के साथ केजरीवाल की वन-टू-वन चर्चा, कल विधायक दल की बैठक

कोलकाता: CM ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच बैठक, क्या है पंचसूत्रीय मांग