Prajatantra: केंद्र की योजना हाईजैक कर रही मान सरकार! पंजाब में आमने-सामने AAP और BJP

By अंकित सिंह | Nov 17, 2023

देश की राजनीति भी दिलचस्प होती जा रही है। चुनावी नफा नुकसान को देखते हुए राजनीतिक दल रेवड़ी कल्चर को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। इन सब के बीच दिल्ली में लगातार मुफ्त की सुविधा देने वाली आम आदमी पार्टी पंजाब में भी लोगों के बीच मुफ्त की चीजों को बांटने में लगी हुई है। हालांकि, आम आदमी पार्टी का लगातार यह दवा रहता है कि वह जनता के पैसे का सही इस्तेमाल कर जनता को ही लौटती है। आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार जो कि पंजाब में है, घर-घर आटा दाल योजना शुरू करने वाली है। जानकारी के मुताबिक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 27 नवंबर को पंजाब सरकार इसकी शुरुआत करेगी। इस योजना को कम भगवंत मान खुद हरी झंडी दिखाएंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के गरीबों को गेहूं और आटे की होम डिलीवरी होगी। अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है। 

 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: क्या रेवड़ी कल्चर पर BJP की है दोहरी नीति, संकल्प पत्र में लोकलुभावन वादें क्यों?


भाजपा का आरोप

आम आदमी पार्टी सरकार की योजना पर गुरुवार को विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। भाजपा ने उस पर सस्ते प्रचार और राजनीतिक लाभ के लिए केंद्र की गेहूं वितरण योजना को हाईजैक करने का आरोप लगाया। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि इससे राज्य के खजाने पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मीडिया के एक वर्ग में आई उस रिपोर्ट का हवाला देते हुए जिसमें कहा गया है कि पंजाब सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों के लिए गेहूं के आटे की होम डिलीवरी शुरू करने की योजना बना रही है, राज्य भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार केंद्रीय योजना को दरकिनार कर देगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता है। जाखड़ ने कहा, पंजाब में ऐसे लाभार्थियों की संख्या 1.41 करोड़ है। उन्होंने कहा कि आटे की होम डिलीवरी की योजना पर 670 करोड़ रुपये खर्च होंगे। आप सरकार को जनता को बताना चाहिए कि एक केंद्रीय योजना, जिसे राज्य में सुचारू रूप से लागू किया जा रहा है, के साथ छेड़छाड़ क्यों की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय योजना को हाईजैक किया जा रहा है।


कांग्रेस का दावा

इस बीच, कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आप सरकार को इस “दोषपूर्ण” योजना के प्रति आगाह किया। बाजवा ने कहा, "न केवल लाभार्थियों को घटिया आटा मिलने का खतरा है, बल्कि आप सरकार की प्रमुख योजना से राज्य के खजाने पर अनावश्यक बोझ भी बढ़ेगा।" बाजवा ने दावा किया कि  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी पहले ही चिंता जता चुके हैं कि उनके पास गेहूं के आटे की गुणवत्ता का पता लगाने का कोई तरीका नहीं है। फिर भी, आप सरकार इस योजना को आगे बढ़ाने पर अड़ी हुई है।'' उन्होंने कहा कि सरकार को लाभार्थियों को आटे की जगह गेहूं का अनाज उपलब्ध कराना चाहिए। बाजवा ने पंजाब की आप सरकार पर दिल्ली में बैठे आप आकाओं के अतार्किक विचार को संतुष्ट करने के लिए सुचारू रूप से चल रही राशन डिपो प्रणाली को खत्म करने का आरोप लगाया। 


आप का पलटवार

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रवक्ता अहबाब ग्रेवाल ने कहा कि भाजपा नेता को राज्य की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, ''ये लोग पंजाबियों को बेवकूफ बनाने के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। लेकिन अब पंजाब के लोग उनके जाल में फंसने वाले नहीं हैं।” ग्रेवाल ने पूछा, अगर जाखड़ और अन्य भाजपा नेता पंजाब के बारे में इतने चिंतित हैं तो उन्होंने लंबित ग्रामीण विकास निधि और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत धनराशि रोके जाने का मुद्दा केंद्र के समक्ष क्यों नहीं उठाया।

 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: भीड़ के सामने फेल हुए रेलवे के इंतजाम, सामान की तरह बोगियों में ठूंसे जा रहे लोग


मुफ्त की रेवड़ी बांटने में कोई दल पीछे नहीं है। जिस पार्टी को जहां लगता है कि यहां मुफ्त की रेवड़ी देने से उसे फायदा हो सकता है वहां वह पार्टी अपनी आंखें मूंद देती है। पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में भी लगातार मुफ्त की रेवड़ी की बातें खूब हो रही है। हालांकि जनता समझदार है। उसे पता है कि यह किस लिए और क्यों किया जा रहा है। यही तो प्रजातंत्र है।\

प्रमुख खबरें

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश, कोहरा

आंध्र प्रदेश: फार्मा कंपनी में जहरीली गैस के संपर्क में आने के कारण दो लोग अस्पताल में भर्ती

Prabhasakshi NewsRoom: पंजाब में पुलिस स्टेशन पर हमला कर भागने वाले खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकी UP में कर दिये गये ढेर

Allu Arjun House Attack | अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वाले आरोपियों को जमानत, आरोपी का रेवंत रेड्डी से लिंक आया सामने